ग्वालियर। शहर के सिरोल हाईवे पर बीते दिनों ट्रक चालक की ट्रक के गेट से लटकी मिली लाश और उसे लगी गोली की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। ट्रक चालक ने खुद को फंदा लगाकर गोली मार कर आत्महत्या की थी। लेकिन इसका कारण 600 बोरी सरसों चोरी छुपे बेचना सामने आया है। मृतक चालक ने जिन्हें सरसों बेची थी, वे लोग उसे सरसों बेचने का पैसा नहीं दे रहे थे। जिससे प्रताड़ित होकर उसने मौत को गले लगा लिया। वहीं पुलिस ने प्रताड़ित करने वाले दोनो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
दरअसल बेहट गांव का रहने वाला पिंटू गुर्जर ट्रक मालिक के साथ-साथ ट्रक चालक था, जिसका शव 14 फरवरी को सिरोल थाना क्षेत्र के सिरोल हाईवे किनारे उसके ट्रक के गेट पर लटका मिला था और उसे गोली भी लगी हुई थी। लाश के पास बंदूक पड़ी हुई थी। यह सीन देखकर पुलिस का माथा भी ठनका कि उसकी हत्या हुई है या आत्महत्या की है। इस मामले में जांच के दौरान तब खुलासा हुआ जब पिंटू के ट्रक में सरसों भरवाने वाला ट्रांसपोर्टर पुलिस के सामने आया। उसने पुलिस को बताया कि पिंटू 12 जनवरी को 600 बोरी सरसों लेकर आगरा के लिए रवाना हुआ था लेकिन तभी से वह वापस नहीं लौटा था। जिससे पुलिस और उलझ गई।
इसके बाद पुलिस ने बारीकी से जांच और कई सीसीटीवी कैमरो को खंगाला तो पता चला कि मृतक पिंटू गुर्जर ने ट्रांसपोर्टर से चोरी छुपे भिंड जिले के ग्राम सौंदा निवासी हरिओम जाटव और बबलू पंडित को 600 बोरी सरसों बेची थी। जिसका पैसा उसे नहीं मिला था और इस बात से तंग आकर उसने फांसी लगाकर गोली मार ली थी। इस बात का खुलासा होने पर पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के घर दबिश दी तो बबलू पंडित पुलिस के हाथ लग गया लेकिन हरिओम जाटव फरार हो गया। वही पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ ट्रक चालक को प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कर फरार दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।