श्योपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड के निर्देश पर नोडल प्रशिक्षण एवं सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर की निगरानी में मास्टर ट्रैनर्स का प्रशिक्षण हुआ। पीजी कॉलेज श्योपुर के सभागार में हुए प्रशिक्षण के दौरान राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स रमेश भारद्वाज, हरिशंकर गर्ग, केसी यादव एवं सुशील कुमार दुबे द्वारा 82 विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत ईव्हीएम मशीनों के संबंध में बारिकी से प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट तथा वीवीपैट मशीनों के संचालन करने की प्रक्रिया बताई गई। इसके साथ ही निर्वाचन नियमों के अंतर्गत मतदान दिवस पर भरे जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर सहायक नोडल प्रशिक्षण राघवेन्द्र त्यागी भी उपस्थित रहे।