Friday, January 10, 2025

बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार प्रतिबद्ध – मंत्री  कुशवाह

हनुमान नगर में किया सीवर लाइन का भूमिपूजन,लगभग 46 लाख रुपये की लागत से होगा यह कार्य

ग्वालियर : शहर के वार्ड-44 के हनुमान नगर क्षेत्र में सीवर समस्या का जल्द ही स्थायी समाधान होगा। सामाजिक न्याय एवं उद्यानिकी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने शुक्रवार को हनुमान नगर में लगभग 46 लाख रुपये की लागत से डलने जा रही सीवर लाइन का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर श्री कुशवाह ने कहा कि प्रदेश सरकार सीवर, पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। इसके लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

 

श्री कुशवाह ने यह भी कहा कि लश्कर क्षेत्र की सभी बस्तियों में जरूरत के अनुसार सुनियोजित तरीके से सीवर लाइन बिछाई जा रही हैं। साथ ही सीसी रोड का निर्माण भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती यामिनी परांडे और अन्य जनप्रतिनिधि, साथ ही स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!