Monday, December 23, 2024

बंशीपुरा में मिले प्लांट में बन रहा था नामी ब्रांड से मिलता-जुलता पैक वाटर

-220 बोरी पाउच जब्त, बीसरी और अमृत कलश के नाम से हो रही थी पैकिंग

ग्वालियर। विक्की फैक्ट्री पर चेकिंग में फूड की टीम को एक वाहन में बिसलरी ब्रांड से मिलते-जुलते नाम का बोतल और पाउच बंद पानी मिला है। ड्राइवर की निशानदेही पर चेकिंग के लिए टीम जब मुरार के बंशीपुरा पहुंची तो वहां मिस्ती बीवरेज के नाम से फैक्ट्री संचालित मिली। निरीक्षण में टीम को बीसरी और अमृत कलश के नाम से पैक 220 बोरी पानी पाउच मिला। संचालक भूपेन्द्र कुशवाह टीम को मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस भी नहीं दिखा पाया। दस्तावेज के नाम पर फैक्ट्री संचालक के पास होलसेल और रिटेलर का पंजीयन ही मौजूद था। निर्माण से संबंधित कोई दस्तावेज मौके पर नहीं मिला। टीम ने मशीनों को बंद करवाकर मौके मिले सभी आइटम सील कर दिए। सूत्र बताते हैं कि कार्रवाई से रोकने के लिए टीम के पास कुछ नेताओं के कॉल भी आए थे। इसके बाद एक पूर्व मंत्री स्तर के नेता का भी कॉल आया जिसके बाद पूरे प्लांट को सील करके खाद्य सुरक्षा अधिनियम में कार्रवाई करने की बजाय टीम ने संचालक से शपथपत्र में यह लिखवाया है कि अब प्लांट तब खोलेगा जब मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस ले लेगा।
दरअसल, मंगलवार को प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम ने संयुक्त निरीक्षण किया था। एक टीम ने डबरा तहसील क्षेत्र में चेकिंग की और दूसरी टीम ने शहर में विक्की फैक्ट्री चौराहे पर वाहनों की चेकिंग शुरू की। चेङ्क्षकग के दौरान एक वाहन में पानी के पाउच दिखे तो तहसीलदार ने वाहन रुकवाकर पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में वाहन चालक ने बताया था कि वह बंशीपुरा से पानी लेकर सप्लाई के लिए आता है। यह जानकारी मिलने के बाद वाहन को जब्त कर झांसी रोड थाने में पहुंचा दिया गया और पूरी टीम बंशीपुरा रवाना हो गई थी।
यहां हुईं कार्रवाई
-डबरा तहसील में तहसीलदार विनीत गोयल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश धाकड़, सतीश कुमार शर्मा और नापतोल निरीक्षक सुदीप शर्मा की टीम ने कार्रवाई की। संयुक्त दल ने शहर की डेयरियों का निरीक्षण किया। इसके बाद जब टीम चीनोर रोड स्थित जय मॉं शीतला डेयरी पर पहुंची तो वहां संचालक दौलत सिंह गुर्जर की मौजूदगी में बाइक से दूधियों के सामने दूध से क्रीम, दही, घी एवं पनीर बनवाया जा रहा था। यहां से टीम वापस जवाहरगंज स्थित जैन डेयरी पर पहुंची और संचालक विमल जैन की मौजूदगी में दूध, मावा, पनीर, दही एवं घी की प्राथमिक जांच करके सेंपल लिए।
-नगर निगम क्षेत्र में विक्की फैक्ट्री चौराहे पर तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान, एफएसओ लोकेन्द्र सिंह, राजेश गुप्ता, दिनेश सिंह निम, निरूपमा शर्मा एवं नापतोल निरीक्षक सिंघानिया ने सबसे पहले चौराहे के पास स्थित घाटीगांव मिष्ठान भंडार का निरीक्षण किया। वहां से निकले वाहन को रोककर चेकिंग के दौरान बिसलरी ब्रांड की पैकिंग से मिलते जुलते नाम बिसरी और अमृत कलश नाम से पैक वाटर पाउच मिले। पैङ्क्षकग का कलर भी बिसलरी से मिलता जुलता था। इन सभी पाउच को जब्त करके टीम ने बंशीपुरा स्थित फैक्ट्री पर कार्रवाई की।

Red Heart

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!