डबरा। सिमरिया-ताल स्थित पॉलीटैक्निक कॉलेज में बसंतोत्सव का आयोजन हुआ। उत्सव में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही कविताएं आदि भी सुनाईं। हवन और प्रसाद वितरण के साथ बसंत ऋतु का स्वागत किया गया।
आयोजन की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना के साथ हुई। इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य एस आर विभूति ने कहा कि मां सरस्वती न सिर्फ ज्ञान बल्कि कला और संगीत की जननी भी हैं। मां के हाथ में वीणा है जो यह प्रकट करती हैं कि प्रकृति में सभी स्वर विद्यमान हैं। इसके साथ ही मां सरस्वती की प्रतिमा हर जगह बेहद सौम्य रूप में मिलती है, जो यह प्रकट करता है कि ज्ञान की प्राप्ति व्यक्तित्व में सौम्यता लाती है। आयोजन के दौरान व्याख्याता ललित पटेल, सुरेश शर्मा, मोनिका साहू एवं महाविद्यालय के छात्र उपस्थित थे।