Saturday, March 1, 2025

ममेरी बहन की शादी में आए युवक की विवाद के बाद चाकू मारकर हत्या

ग्वालियर। मामा की बेटी की शादी में शामिल होने पहुंचे एक युवक की उसके ही सजातीय युवकों ने देर रात झगड़े के बाद चाकू गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने युवक के शव को पीएम हाउस पहुंचाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर इलाके की है। यहां गुरुवार रात 12 बजे के करीब विवाह समारोह में झगड़े के बाद चार लोगों ने एक युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया जिसमें चाकू लगने से सोनू आदिवासी नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सोनू आदिवासी के शव को पीएम हाउस पहुंचाते हुए आरोपी सुनील आदिवासी और उसके तीन अन्य साथियों पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!