मुरैना : मुरैना 28 नवम्बर 2024/जिला चिकित्सालय मुरैना में विश्व फेफड़े दिवस का आयोजन डॉ गजेन्द्र सिंह तोमर सिविल सर्जन व डॉ. डीएस यादव आरएमओ के मार्गदर्शन में किया गया।
इस अवसर पर डॉ. चंचल डन्डोतिया सहायक प्रबंधक, रविन्द्र सिंह डिप्टी मीडिया ऑफिसर रामलली माहौर, ऊषा तोमर, दीपा कौशल, नर्सिंग ऑफिसर एवं महिला व पुरुष बच्चे गार्ड आदि उपस्थित रहे। जिसमें मीडिया ऑफिसर माहौर द्वारा फेफड़े दिवस पर लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि फेफड़े हमारे शरीर का महत्व पूर्ण अंग है, यह सभी प्राणियों में जोड़े के रूप पाया जाता है। जिसके द्वारा रक्त का शुद्धीकरण होता है। फेफड़े का मुख्य कार्य वातावरण से ऑक्सीजन लेकर उसे रक्त में परिसंचरण करना और कार्बन डाइऑक्साइड बाहर निकालना हैं।
जिससे प्राणवायु स्वस्थ्य अवस्था में शरीर का संचालन होता है। फेफड़े की बीमारी के लक्षण सांस फूलना, छाती में जकड़न, सांस लेने में परेशानी, थकावट महसूस होना, खांसी आदि बचाव फेफड़े के इन्फेक्शन का बचाव करें। धूल मिट्टी वाली जगह न जाए, बीड़ी, गुटका व धूम्रपान से बचें पौष्टिक आहार लें। साँस संबंधी व्यायाम करें। डॉक्टर की सलाह अनुसार समय-समय पर जांच व उपचार करायें। जिससे फेफड़े की बीमारी से बचाव किया जा सके।