सीटू नेता रामविलास गोस्वामी और प्रमोद प्रधान ने मध्य प्रदेश की सरकार और मध्य प्रदेश के श्रम आयुक्त से मांग करते हुए कहा कि यह स्थगन एक अप्रैल से हो रहे भुगतान के खिलाफ था जो खारिज हो गया है अब 1 अप्रैल 2024 से श्रमिकों का एरियर सहित भुगतान सुनिश्चित करायें ।
ग्वालियर सीटू के अध्यक्ष भगवान दास सैनी महासचिव एम के जायसवाल सीटू के अन्य नेताओं में रावण सिंह बघेल जन्डेल सिंह बाबा मालनपुर औद्योगिक क्षेत्रीय समिति के नेता देवेंद्र शर्मा नगर पालिका निगम कर्मचारियों के नेता सुखलाल बघेल आदि ने खुशी जाहिर करते हुए इसे मजदूर की ऐतिहासिक जीत बताया है 1800 से लेकर 2400 रु तक विभिन्न कारखानों में काम करने वाले मजदूर और शासकीय क्षेत्र में काम करने वाले आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को हर महीने वेतन वृद्धि देय होगी।सीटू ने आम मजदूर और कर्मचारियों से एकता बनाए रखने की अपील की है।