sanjay bhardwaj
नई दिल्ली। हैदराबाद की सीनियर महिला टीम के कोच विद्युत जयसिम्हा को टीम बस में कथित तौर पर शराब ले जाते और पीते हुए पाए जाने के बाद शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख जगन मोहन राव ने विद्युत को बोर्ड की जांच होने तक क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों से दूर रहने का निर्देश दिया है।
यह घटना तब सामने में आई जब हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को एक गुमनाम ईमेल भेजा गयाए जिसमें सीनियर महिला टीम के कोच विद्युत जयसिम्हा पर टीम के आसपास शराब पीने और खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया। खासकर के हैदराबाद की सीनियर महिला टीम के क्रिकेटरों के माता.पिता के नाम से विद्युत पर बुरे व्यवहार का आरोप लगाने वाला एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।