Tuesday, December 24, 2024

तेज रफ्तार बुलट सवारों को रोका तो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से भिड़े, जमकर की मारपीट, दो गिरफ्तार

ग्वालियर। तेज रफ्तार बुलट को जब ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने रोका तो बुलट पर सवार तीन युवक यातायात कर्मियों से भिड़ गए और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। कंपू थाना पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को दबोच लिया जबकि एक युवक फरार हो गया। घटना कंपू थाना क्षेत्र के अचलेश्वर मंदिर के पास की है।

बताया जाता है कि अचलेश्वर मंदिर के पास सोमवार को भंडारा चल रहा था। यहां काफी भीड़ थी। इसी बीच एक तेज रफ्तार बुलट बाइक पर सवार होकर युवक वहां से निकले। यहां यातायात नियंत्रित करने के लिए दो यातायात कर्मी तैनात थे। उन्होंने तेज रफ्तार में ओवरटेक कर रही बुलट को रोकने की कोशिश की तो अचानक बाइक सवार गिर पड़े।

उठते ही तीनों बाइक सवार आक्रामक हो गए और एक पुलिसकर्मी से उलझ गए व मारपीट करने लगे। ट्रैफिक पुलिसकर्मी और युवकों के बीच मारपीट होते देख वहां भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और दो युवकों को पकड़ लिया जबकि उनका एक साथी भाग निकला। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला कायम कर जब जांच की तो पता चला कि दो युवकों के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!