ग्वालियर। शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह अब चैलेंज देकर जघन्य वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला शहर के माधौगंज थाना इलाके का है। यहां दो पड़ोसियों में पुरानी अदावत को लेकर विवाद चल रहा है। इसमें हारून कुरैशी ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ हेम सिंह की परेड में रहने वाले चुन्ना खान के मकान पर, गाली गलौज करते हुए कट्टे से फायर कर दिया।
फायरिंग की यह घटना मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसमें आरोपी हारून कुरैशी अपने साथी के साथ देसी कट्टे से फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है। हालांकि वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश और उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश हारून और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी हारून कुरैशी फरियादी चुन्ना खान के बेटे रियाज़ से वाट्सएप पर कॉलिंग कर देसी कट्टा मांग रहा था। रियाज ने कट्टा दिलाने से मना कर दिया। इसी बात से खिन्न होकर बदमाश हारून कुरैशी अपने साथी के साथ उनके मकान पर पहुंचा और उसने गाली गलौज करते हुए फायरिंग करना शुरू कर दी। इस हमले में फरियादी पक्ष बाल-बाल बचा है। पुलिस अब बदमाश की तलाश कर रही है। हालांकि फरियादी पक्ष और आरोपी पक्ष दोनों ही सट्टे के कारोबार से जुड़े हुए हैं। दोनों के ही पूर्व में आपराधिक रिकार्ड भी हैं। यह रंजिश सट्टे के कारोबार से जुड़ी हुई है।