Sunday, January 12, 2025

विजयपुर विधानसभा निर्वाचन के परिणाम घोषित,कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा निर्वाचित

विधानसभा निर्वाचन के परिणाम घोषित

विजयपुर से कांग्रेस के अभ्यर्थी निर्वाचित

निर्वाचित अभ्यर्थी को निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौपा गया। सामान्य प्रेक्षक विजयपुर विधानसभा क्षेत्र संजीव गडकर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल की उपस्थिति में रिटर्निग आफिसर  मनोज गढवाल द्वारा कांग्रेस के अभ्यर्थी मुकेश मल्होत्रा को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौपा गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, सीईओ जिला पंचयत अतेन्द्र सिंह गुर्जर भी उपस्थित थे। मतगणना के दौरान शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें।

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से विजयी रहे कांग्रेस के अभ्यर्थी  मुकेश मल्होत्रा को 1 लाख 469 वोट मिले, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के रामनिवास रावत को 93 हजार 105 वोट प्राप्त हुए। कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 7364 मतो से विजयी घोषित हुए। भारत आदिवासी पार्टी के नेतराम देवरिया को 1099, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की श्रीमती भारती पचौरी को 636, राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी की श्रीमती मंजू आदिवासी को 167, निर्दलीय अशोक आदिवासी को 345, निर्दलीय छोटेलाल सेमरिया को 356, निर्दलीय रमेश आदिवासी को 198, निर्दलीय रमेश सोलंकी को 211, निर्दलीय रामप्रसाद गोरछिया को 266 तथा निर्दलीय रामसिंह भईया को 379 वोट प्राप्त हुए।

इसके साथ ही नोटा पर 1087 वोट पडे। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में ईव्हीएम से कुल 198073 वोट डाले गये, जिनमें नोटा पर 1087 वोट डाले गये। इसके अलावा पोस्टल बैलेट से 260 वोट डाले गये, जिसमें से 245 मत विधिमान्य पाये गये, 01 वोट नोटा पर डला तथा निरस्त मतपत्रो की संख्या 15 रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!