Friday, December 27, 2024

28 अप्रैल तक 257 करोड़ से अधिक मूल्य की विभिन्न सामग्रियां जब्त

लोकसभा निर्वाचन-2024

भोपाल : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के बाद पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 28 अप्रैल तक 21 करोड़ 15 लाख रुपये नगद राशि सहित 257 करोड़ 95 लाख रुपये मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की गयी हैं।

राजन ने बताया है कि 28 अप्रैल तक 25 लाख 56 हजार लीटर से अधिक मदिरा जब्त की गयी है, जिसका मूल्य 37 करोड़ 65 लाख रुपये है। इसी तरह 23 करोड़ 6 हजार रुपये मूल्य के 17 हजार 127 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स और 14 करोड़ 11 लाख रुपये मूल्य की 2 हजार 328 किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएँ भी जब्त की गई हैं। साथ ही 161 करोड़ 98 लाख रुपये मूल्य की अन्य सामग्रियां भी जब्त की गई हैं।

अब तक हुई बड़ी कार्रवाई

  • शाजापुर जिले में 23 मार्च को 8856 ली. शराब सहित 1 ट्रक जब्त किया गया। इसमें से शराब का मूल्य 96 लाख तथा ट्रक की कीमत 20 लाख रुपये है। इस प्रकार 1 करोड 16 लाख रुपये की जब्ती हुई।

  • इन्दौर जिले में 29 मार्च को 7.7 कि.ग्रा ब्राउन शुगर जब्त की गई, जिसका मूल्य 7 करोड 70 लाख रुपये है।

  • अलीराजपुर जिले में 30 मार्च को 11 हजार 448 ली. अवैध शराब सहित 1 ट्रक जब्त किया गया, जिसमें 69 लाख 46 हजार रुपये शराब की तथा 36 लाख रुपये ट्रक की कीमत है। इस प्रकार कुल राशि 1 करोड़ 5 हजार रुपये की जब्ती की हुई।

  • ग्वालियर जिले में 17 अप्रैल को एक कोल्ड स्टोरेज (कमला कोल्ड स्टोरेज) में 1 लाख 31 हजार 653 बोरों में अनेक प्रकार की सामग्री जैसे-मेन्थॉल आदि जो बिना हिसाब के रखी गयीं थी, उसे CGST द्वारा जब्त किया गया। इसका मूल्य 106 करोड़ 83 लाख रुपये है।

  • मंदसौर जिले के नयाखेडा हाईवे रोड पर 22 अप्रैल को चेकिंग के दौरान एक फोर व्हीलर में 1 करोड़ 3 हजार रुपये की नगदी तथा 4 किलो चांदी जब्त की गई। इसमें चांदी की कीमत 3 लाख 2 हजार रुपये तथा वाहन का मूल्य 10 लाख रुपये है। कुल 1 करोड़ 16 लाख रुपये की जब्ती की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!