मध्य प्रदेश में कैलाश मकवाना के डीजीपी बनने के बाद राज्य सरकार ने डीजीपी पद के दावेदार रहे दो सीनियर आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी और ईओडब्ल्यू में डीजी अजय कुमार शर्मा को मध्य प्रदेश पुलिस आवास और अधोसंरचना विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं 1991 बैच के आईपीएस उपेन्द्र कुमार जैन को ईओडब्ल्यू का डीजी बनाया गया है. कैलाश मकवाना के डीजीपी बनने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस आवास और अधोसंरचना विकास निगम का अध्यक्ष पद खाली हो गया था. अब इस पद पर 1989 बैच के आईपीएस अजय शर्मा को पदस्थ किया गया है. वे ईओडब्ल्यू में करीबन तीन सालों से पदस्थ थे.