ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को गोरखी स्थित देवघर में पहुंचे, जहां उन्होंने कुल देवता की पूजा अर्चना की। इसके बाद सिंधिया ने दोपहर में ग्वालियर में हो रही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बैठक के बारे में बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए बैठक बेहद अहम है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए अमित शाह की कलस्टर बैठक कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा और लोकसभा की तैयारी को लेकर अहम है, कैसे लोकसभा को लड़ना है इस पर मंथन होगा। चुनाव से पहले कांग्रेस की राम यात्रा के ऐलान पर कुछ भी बोलने से उन्होंने इंकार कर दिया।