Wednesday, January 15, 2025

ग्वालियर में कल आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था

ग्वालियर। 25 फरवरी यानी कल भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह लगभग ढाई घंटे शहर में रहेंग। वे एक होटल में ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की लोकसभा बैठक और भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रबंध समिति की बैठक लेंगे। केन्द्रीय गृहमंत्री के शहर में रहने के दौरान शहर हाई सिक्युरिटी जोन में रहेगा और 1500 जवान और अफसर सुरक्षा की कमान संभालेंगे। उनके आगमन को लेकर सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार 25 फरवरी को दोपहर लगभग 12 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचेंगे। यहां वे ग्वालियर-चंबल क्लस्टर के चारों लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना की प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करेंगे।

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अंचल में भाजपा ने अपनी पकड़ मजबूत करना शुरू कर दिया है। शाह की बैठक में ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की चार लोकसभा सीट (ग्वालियर, भिंड, मुरैना, गुना) के पदाधिकारियों, प्रबंध समिति, कोर समिति, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, संगठन प्रभारी, जिला प्रभारियों सहित करीब 400 नेता-कार्यकर्ता शामिल होगे। खास बात है कि प्रत्येक लोकसभा के 100 लोगों से वे संवाद करेंगे।

राज्य सरकार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एमपी दौरे को लेकर मिनिस्टर इन वेटिंग नामित कर दिए हैं। ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को मिनिस्टर इन वेटिंग बनाया गया है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि देश के गृहमंत्री ग्वालियर में पहले भी आए थे और विधानसभा चुनाव के दौरान ग्वालियर चंबल अंचल ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश में कार्यकर्ताओं में जोश उन्होंने भरा था और हम चुनाव भी जीते थे, उसी जोश के साथ एक बार फिर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करके भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत से चुनाव अभियान में जुटेगी और विजयी भी होगी। केंद्रीय गृहमंत्री क्लस्टर वाइज कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और उन्हें अपना मार्गदर्शन देंगे।

केन्द्रीय गृहमंत्री शहर में लगभग ढाई घंटे रहेंगे, इस दौरान शहर हाई सिक्युरिटी जोन में बदल जाएगा। उनकी सुरक्षा में 1500 जवान तैनात रहेंगे, विशेष रूप से 36 अफसर पुलिस मुख्यालय से भेजे गए हैं। ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना का कहना है कि वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए हाइराइज इमारतों से कार्यक्रम स्थल की निगरानी रहेगी। गृहमंत्री की शहर में मौजूदगी के दौरान महाराजपुरा इलाका नो फ्लाई जोन रहेगा। इस दौरान ड्रोन, गुब्बारा समेत हवा में उडऩे वाले किसी भी उपकरण को उड़ाने की इजाजत नहीं होगी।

गौरतलब है कि ग्वालियर चंबल अंचल के अंतर्गत चार लोकसभा सीट आती है जिन पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद है, लेकिन इस बार इन चारों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रत्याशी चयन भी एक बड़ी चुनौती होगी। यही वजह है कि खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस बैठक के मंथन के बाद तैयार रिपोर्ट पर चुनावी मैदान में चेहरों को उतारेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!