Wednesday, December 25, 2024

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में लगाए जायेंगे शिविर

हितग्राहियों के चयन के लिये होगा घर-घर सर्वे,शहरी क्षेत्र में नगर निगम आयुक्त एवं ग्रामीण क्षेत्र में सीईओ जिला पंचायत होंगे नोडल अधिकारी 

ग्वालियर : युवा, नारी, किसान और गरीब के कल्याण एवं विकास के लिए प्रदेश भर में 11 दिसम्बर से 26 दिसम्बर 2025 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जायेगा। अभियान में केन्द्र और राज्य सरकार की शतप्रतिशत सैचुरेशन की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं और लक्ष्य प्रदाय की गई योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। ग्वालियर जिले में भी अभियान के तहत हितग्राहियों का घर-घर सर्वे कर चिन्हांकन करने के साथ ही शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किए जायेंगे। अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

 

कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जनकल्याण अभियान और जनकल्याण पर्व के संबंध में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा है कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में दल गठित कर शासकीय योजनाओं से वंचित पात्र हितग्राहियों का घर-घर सर्वे कर उन्हें चिन्हांकन करने का काम किया जायेगा। इसके पश्चात शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में शिविर आयोजित कर अभियान के तहत चिन्हित योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित करने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हर शिविर के लिये एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जायेगा। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में नगर निगम आयुक्त और ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभियान के नोडल अधिकारी रहेंगे। इसके साथ ही जिले के प्रत्येक ब्लॉक के लिये एक अपर कलेक्टर को अभियान की मॉनीटरिंग का दायित्व सौंपा जायेगा।

 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि वे अपने-अपने विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विशेष प्रयास करें और शिविरों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व के तहत ग्वालियर जिले में 15 दिसम्बर को एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में प्रस्तावित कार्यक्रम में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करने के साथ ही हितलाभों का वितरण भी किया जायेगा।

 

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार, नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर टी एन सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!