Saturday, January 4, 2025

’’मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ के तहत 07 विकासखण्डों के 16 स्थानों पर लगें शिविर

मुरैना :  ’’मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ के तहत 31 दिसम्बर को 07 विकासखण्डों के 16 स्थानों पर शिविर आयोजित किये गए । जिसमें पहाडगढ़ जनपद में 01, अम्बाह, पोरसा, जौरा, कैलारस जनपद में 2-2, मुरैना जनपद में 3 और सबलगढ़ जनपद की 4 पंचायतों में ’’मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ के अंतर्गत शिविर आयोजित किए गए। अम्बाह जनपद के ग्राम खड़िया बेहड, बावड़ी पुरा, कैलारस जनपद के ग्राम चमरगवां, सुहास, जौरा जनपद के ग्राम गणेशपुरा, इमलिया, पहाड़गढ़ के ग्राम टुण्डीला, पोरसा जनपद के ग्राम तरसमा, डोंडरी, मुरैना जनपद के ग्राम नगरा, काजीबसई, किशनपुर और सबलगढ़ जनपद के ग्राम सलेमपुर, सराय, धरसोला तथा जलालगढ में शिविर आयोजित किये गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!