ग्वालियर : जिले के ग्राम उदयपुर में स्थित नीम पर्वत को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। वहाँ पर पर्यटल के लिहाज से विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने बुधवार को नीम पर्वत का जायजा लिया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने पर्यटकों की सुविधा एवं रुचि को ध्यान में रखकर सभी निर्माण कार्यों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी, डीपीएम एनआरएलएम तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।