ग्वालियर। भारत सरकार द्वारा 70 वर्ष व इससे अधिक आयु के सभी नागरिकों का ‘आयुष्मान कार्ड शिविर’ बनाने का निर्णय लिया गया है । केन्द्र सरकार की इस योजना का लाभ संस्था के सदस्यों व उनके परिजनों को उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से ‘चेम्बर भवन’ में दो-दिवसीय ‘आयुष्मान कार्ड’ शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
शिविर के शुभारम्भ के अवसर पर अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, जिला आयुष्मान नोडल अधिकारी डॉ. अशोक खरे, एमएण्डई दत्तात्रेय कदरे, जिला मीडिया अधिकारी आई.पी. निवारिया एवं डीसीएम एम.एस. खान, कार्यकारिणी सदस्य आशीष अग्रवाल एवं दाल बाजार व्यापार समिति के अध्यक्ष दिलीप पंजवानी विशेष रूप से उपस्थित रहे । प्रथम दिवस शिविर में 100 से अधिक लोगों के ‘आयुष्मान कार्ड’ सीएमएचओ कार्यालय एवं पोस्ट ऑफिस की टीम द्वारा बुजुर्गों के ‘आयुष्मान कार्ड’ बनाए गए । पदाधिकारियों ने कहा है कि 3 दिसम्बर को भी उपरोक्त शिविर का आयोजन 12 बजे से सायं 4 बजे तक किया जाएगा । इस शिविर में आधार से मोबाइल नं. को लिंक भी किया जा रहा है । साथ ही, जिन लोगों के आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नं. परिवर्तित हो चुके हैं, ऐसी स्थिति में नवीन मोबाइल नं. को पोस्ट ऑफिस की टीम द्वारा अपडेट भी किया जा रहा है ।