Thursday, January 16, 2025

चन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया – हिन्दू महासभा

sanjay bhardwaj 

क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद के चरित्र से प्रेरणा लें युवा – विनोद जोशी
======================
ग्वालियर हिन्दू महासभा जिला ग्वालियर के तत्वावधान में 27 फरवरी मंगलवार को महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद की 93 वीं पुण्यतिथि पर हिन्दू महासभा के प्रदेश महामंत्री श्री विनोद जोशी जी के निर्देशन में मध्य प्रदेश के उज्जैन सहित अनेकों जिलों में श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया। इस अवसर पर ग्वालियर में हेमसिंह की परेड, त्रिमूर्ति चौराहा पर संभागीय संगठन मंत्री मुकेश बघेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ जिसमें श्री बघेल ने कहा देश को आज़ाद करवाने के लिए हज़ारो नौजवानों ने क्रांति का रास्ता अपना कर अंग्रेज़ों को इस देश से भगाने में अपने जीवन की आहुति दी है। जिनके बलिदानो के कारण आज हम स्वतन्त्र देश की हवा मे जी रहे हैं। इसी के साथ युवक हिन्दू महासभा के जिला संयोजक पवन माहौर ने कहा चन्द्रशेखर उस समय पढाई कर रहे थे। 14 वर्ष की आयु में संस्कृत पढ़ने कांशी गए वहीं देश को आज़ाद करवाने के लिए प्रयासरत क्रान्तिकारियों के संपर्क में आए और उनके प्रभाव से छोटी आयु में ही देश को आज़ाद करवाने के कांटो भरे रास्ते पर चल पड़े। महाविद्यालय में पढ़ते हुए असहयोग आंदोलन में पहला धरना दिया, जिसके कारण पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और न्यायाधीश के सामने पेश किया। न्यायाधीश के साथ हुए सवांद से चंद्रशेखर सुर्खियों में आ गए।न्यायाधीश ने चंद्रशेखर से नाम, पिता का नाम तथा पता पूछा तो चंद्रशेखर ने अपना नाम निडरता के साथ आज़ाद, पिता का नाम स्वतंत्र और निवास बंदीगृह बताया। जिससे इनका नाम हमेशा के लिए चंद्रशेखर आज़ाद मशहूर हो गया। इन्हें 15 बेंतों की कड़ी सज़ा सुनाई। जिसे इस निडर बालक ने प्रत्येक बेंत के शरीर पर पड़ने पर भारत माता की जय और वंदे मातरम का जयघोष कर स्वीकार किया। कार्यक्रम का संचालन संभागीय महामंत्री मनोज जाटव तथा आभार नीरज साहू ने व्यक्त किया। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री लालजी शर्मा, संभागीय अध्यक्ष पवन गुप्ता, संभागीय महामंत्री मनोज जाटव, संभागीय संगठन मंत्री मुकेश बघेल, युवक हिन्दू महासभा के जिला संयोजक पवन माहौर, प्रखंड उपाध्यक्ष नीरज साहू, देवेंद्र पाल, राघव पाल, अशोक मौर्य, अजीत शर्मा, मंगल पाल सहित अनेकों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!