Saturday, January 4, 2025

नए साल पर शिमला पहुंचे पर्यटक, बर्फबारी का कर रहे इंतजार

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। शिमला में पर्यटक नए साल के बीच बर्फबारी का आनंद लेने भी पहुंचते हैं। इस बार बर्फबारी में देरी की वजह से पर्यटक इंतजार कर रहे हैं। इन दिनों यहां होटल 90 फीसदी तक भरे हैं।

शिमला के वातावरण में खुशी और उत्साह का माहौल

अनुमान के मुताबिक, अगर पर्यटकों का तांता ऐसे ही लगा रहा तो आज साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर तक होटल पूरी तरह भर जाएंगे। नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए पर्यटक शिमला के प्रमुख आकर्षण स्थलों पर जा रहे हैं और बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं। होटल और रिसॉर्ट्स में रुकने के लिए बड़ी संख्या में बुकिंग हो चुकी है। शिमला के वातावरण में खुशी और उत्साह का माहौल है, और पर्यटक इस समय यहां के सुंदर दृश्य और ताजगी का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं।

माल रोड पर बहुत भीड़

दिल्ली के दिलशाद गार्डन के रहने वाले मोहम्मद साद ने बताया, “जब हम यहां पहुंचे थे, तो बर्फबारी हो रही थी और न्यू ईयर मनाने के लिए हम शिमला आए थे। हमने क्रिसमस का जश्न यहां नहीं मनाया, लेकिन न्यू ईयर इंजॉय करने के लिए यहां आए हैं। अभी माल रोड पर बहुत भीड़ है, और लोग वहां घूमने जा रहे हैं। बर्फबारी के बारे में उम्मीद है कि अगले दो-तीन दिन में हो सकती है, लेकिन फिलहाल हमें कोई आस नहीं दिख रही है। हम शायद 2-3 जनवरी तक यहां रुकेंगे, फिर दिल्ली वापस लौट जाएंगे।”

कुफरी में या उससे ऊपर बर्फबारी हो सकती है

गुरुग्राम से नए साल का जश्न मनाने शिमला पहुंचे अंकित अग्रवाल ने आईएएनएस से कहा, “यहां आने से पहले मुझे उम्मीद थी कि यहां बर्फबारी का भी आनंद मिलेगा। लेकिन, अभी बर्फबारी नहीं हो रही है। लेकिन सुनने में आ रहा है कि कुफरी में या उससे ऊपर बर्फबारी हो सकती है। हम यहां खूब मस्ती कर रहे हैं। हमें बहुत अच्छा लग रहा है।”

हरिद्वार से पहुंचे अमित कोहली ने बताया, “यहां हमें बहुत अच्छा लग रहा है। मैं अपने दोस्तों के साथ यहां आनंद ले रहा हूं। मुझे लगा था कि यहां बर्फबारी हो रही होगी। इसलिए हम लोग बहुत उत्साहित थे। लेकिन, बर्फबारी नहीं हो रही है। हम उसका इंतजार कर रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!