Thursday, January 16, 2025

शहर सौंदर्यीकरण के लिए ड्रमों में पौधे लगाकर डिवाइडरों पर रखे

 

sanjay bhardwaj

ग्वालियर।  स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत उद्यान सौंदर्यीकरण के क्रम में कार्यशाला में खाली अनुपयोगी ड्रमों पर रंगाई कर उन ड्रमों में पौधारोपण कर डिवाइडरों पर रखा जा रहा है। जिससे शहर सुंदर दिखे ।

पार्क अधीक्षक श्री मुकेश बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण में 2024 में अनुपयोगी वस्तुओं का उपयोग बेहतर ढंग से करके डिवाइडर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत उद्यान विभाग द्वारा अनुपयोगी ड्रमों पर इन्द्रधनुष पैटर्न में रंगाई पुताई का कार्य करवाया गया। जिन्हें ऐ जी ऑफिस पुल से स्वामी विवेकानंद चौराहा पर रखा गया तथा ड्रम में हाइब्रिड बोगनवेलिया लगवाई जा रही है, जो कि रंग रोगन आमजन द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं। तथा परिवार हॉस्पिटल डिवाइडर पर चम्पा व बोगन वेलिया के पौधे लगवा कर पानी चलवाया गया एवं यादव धर्मकांटा गोलंबर पर सिजनल फ्लॉवर की गुड़ाई व हेज की ट्रिमिंग कार्य करवाया गया।

इसके साथ ही गिराव स्थिति में लगे पेड़ को अनहोनी से बचाव को देखते हुवे छटाई के क्रम में राजमाता चोराहा हाइकोर्ट रोड पर आ रही पेड़ की बाधक शाखा को हटवाया गया एवं रेलवे स्टेशन के पास पोस्ट ऑफिस सीमा में लगे अजान के शुखे पेड़ की शाखा जो कि गिराव स्थिति में थी हटवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!