Friday, January 17, 2025

ग्वालियर स्टेशन पर किलाबंदी कर चलाया गया टिकट जांच अभियान, मचा हड़कंप

मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर व ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करते हुए पकडे गए 74 यात्रियों से 59115 रूपए का रेल राजस्व वसूल किया गया, वहीं अनियमित रूप से यात्रा करने वाले 122 यात्रियों से 61310 रु. रेल राजस्व वसूल किया गया । 
जांच अभियान के दौरान ट्रेन में अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्री इधर उधर छिपते नजर आए तथा स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल रहा । इस प्रकार जांच के दौरान कुल 198 अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों से 1,20,725 रु. जुर्माना रेल राजस्व के रूप में वसूल किया गया |
जांच अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक मनोहर लाल मीना, विकास श्रीवास्तव, आर.के. छारी, नागेन्द्र कुमार, रामकेश मीना, आसिफ अली, अभिषेक जगधारी तथा अभिषेक भटनागर द्वारा योगदान प्रदान किया गया । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने बताया कि इस प्रकार के जांच अभियान निरंतर जारी रहेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!