श्योपुर : पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर के तीन छात्रों कुणाल गौर, यशवर्धन सिंह राठौड़ एवं माहिर कुरैशी का जीवाजी विश्वविद्यालय की फुटबॉल पुरुष टीम में सेंट्रल जोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। तीनों छात्र आगामी 22 नवंबर से छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली सेंट्रल जोन फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम में करेंगे।
ज्ञात रहे कि कुणाल गौर गत वर्ष भी जीवाजी विश्वविद्यालय की फुटबॉल टीम का हिस्सा रहे थे। आज कानपुर के लिए प्रस्थान से पहले पीएम एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. डी. राठौर, खेल प्रभारी प्रो. अरविंद कुमार दोहरे, प्रो. प्रकाश अहिरवार, डॉ. लक्ष्मीकांत राय एवं खेल अधिकारी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर डॉ. मनु प्रताप सिंह भदौरिया द्वारा तीनों छात्रों को बधाईयां प्रेषित की गई तथा आगामी विश्वविद्यालय स्तर पर उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।