ग्वालियर। मप्र के उघानिकी, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह इन दिनों केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुडबुक में हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने उनके टिकट की पैरवी कर व चुनाव जिताने के लिये जीतोड़ मेहनत कर उन्हें अपना चहेता बना लिया है। मंत्री कुशवाह भी पूरी शिददत से सिंधिया को पूरा समय दे रहे हैं और उनके साथ साये की तरह रहते हैं।
जबसे कांग्रेस से ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हुए है उसके बाद से भाजपा के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के सबसे चहेते बने हुए है। इतना ही नहीं केन्द्रीय मंत्री सिंधिया जब भी ग्वालियर दौरे पर होते है तो अब सिंधिया के आसपास मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से लेकर पूर्व मंत्री इमरती देवी तो नहीं लेकिन नारायण सिंह कुशवाह जरूर खड़े नजर आ रहे है। इसका कारण सिंधिया का नारायण सिंह कुशवाह का वह उपकार है जिसके तहत सिंधिया ने नारायण सिंह कुशवाह को टिकट दिलाने के लिए पहल कर चुनाव में प्रचार कर उन्हें जिताया भी है।
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे के समय इन दिनों मप्र के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह प्रथम पंक्ति में साये के तरह चिपके नजर आते है। वह उनके कार्यक्रम में भी जाते हैं वहीं सिंधिया द्वारा कराये गये बांग्लादेश भारत मैच के दौरान भी कुशवाह मैच देखते हुये पास बैठे नजर आए। इतना ही नहीं भाजपा नेता एवं मालनपुर के पूर्व सरपंच के पिताश्री के निधन के बाद सिंधिया के साथ कुशवाह भी श्रद्धांजलि देने साथ गए थे। इसका कारण कुछ ही हो लेकिन नारायण सिंह कुशवाह की यह वफादारी सिंधिया द्वारा उन्हें टिकट दिलाकर उपकृत करने, उसके बाद चुनाव के दौरान दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर कुशवाह के लिए वोट मांगने उन्हें जीतने के बाद आयोजित सभा को भी संबोधित करना बताया जा रहा है।