Saturday, January 11, 2025

सीएम राईज स्कूल के निर्माण की निरंतर हो मॉनीटरिंग

संभागीय आयुक्त श्री खत्री ने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान दिए निर्देश

ग्वालियर : संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने संभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने जिले में सीएम राईज स्कूल भवन निर्माण की प्रगति का निरीक्षण सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं निर्माण एजेंसियों के साथ आवश्यक रूप से कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सीएम राइज स्कूल के निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा गुणवत्ताहीन निर्माण नहीं होना चाहिए। 

 

संभागीय आयुक्त श्री खत्री ने संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभाग के जिला शिक्षा अधिकारियों, संभागीय परिवहन अधिकारी एवं विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए हैं। बैठक में संयुक्त संचालक शिक्षा श्री दीपक पाण्डेय सहित सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी एवं परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

 

संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने सीएम राइज स्कूल की समीक्षा के दौरान कहा कि द्वितीय चरण में जिन सीएम राइज विद्यालयों में भूमि चिन्हांकित नहीं हो पाई है, उन शालाओं के लिये जिला कलेक्टरों को पत्र भेजा जाए। पेंशन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित किया है कि आगामी तीन दिनों में पेंशन के लंबित एवं निराकरण योग्य प्रकरणों का निराकरण करने हेतु विशेष प्रयास किए जाएं। शेष बचे प्रकरणों में कारण सहित सूची तैयार कर संयुक्त संचालक पेंशन विभाग को भेजी जाए। इसके साथ ही वर्ष 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु समय पूर्व आवश्यक आपूर्ति एवं आवश्यक कार्रवाई कर ली जाए।

सहायक संचालक विधि एवं लेखा अधिकारी संयुक्त संचालक कार्यालय न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला स्तर पर जाकर निराकरण हेतु कार्रवाई करें। सीएम हैल्पलाइन की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि 500 दिवस से ऊपर की शिकायतों के निराकरण के लिये विशेष प्रयास किए जाएं। एल-1 स्तर पर ही सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण हो, ऐसे प्रयास हों। बैठक में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निजी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिये उपलब्ध परिवहन हेतु वाहनों की सूची क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को भेजी जाए।

 

समीक्षा बैठक में संयुक्त संचालक शिक्षा श्री दीपक पाण्डेय ने शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!