ग्वालियर। महाराज बाड़ा क्षेत्र को पार्किग समस्या से निजात पाने के लिए स्मार्ट सिटी कारपोरेशन द्वारा गोरखी में बनवाई जा रही मल्टीलेवल कार पार्किंग के काम में गति आ गई है। नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मल्टी लेवल कार पार्किग बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर दिन रात किया जा रहा है। कार्यस्थल पर स्लेब की सर्टिंग का कार्य प्रगति पर है तथा प्रथम तल की रिटेनिंग वाँल व शौर्ट क्रीटिंग का कार्य भी प्रगति पर है। वही कार्यस्थल पर भूतल से आ रहे पानी का निकास भी पहले की तुलना में काफी कम हो गया है। जिससे कार्य को गति मिली है वही कार्यस्थल पर टावर क्रेन सहित अन्य आधुनिक मशीनों को भी लगाने से कार्य की गति में तेजी आई है।