ग्वालियर। रविवार को ग्वालियर पहुंचे मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 22 जनवरी के दिन अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कहा है कि कल प्रभु राम के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या जी में हो रही है। यह मुराद करोड़ों लोगों की 500 वर्षों से थी। अनेक साधु, संत, समाजसेवी और कारसेवकों के बलिदान के बाद यह दिन हम लोगों को देखने को मिल रहा है। हमें इस अवसर का साक्षी बनने का सौभाग्य मिल रहा है, यह निश्चित रूप से ईश्वर की बड़ी कृपा है।
इस पूरे आयोजन को पूर्णतः प्रदान करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी का जो योगदान है, मैं उनका भी ह्रदय से अभिनंदन करता हूं।
उन्होंने कहा कि मैं सभी नागरिकों से यह अनुरोध करता हूं कि कल पूरा देश और पूरी दुनिया राममय होगी। हम सब लोग भी कार्यक्रमों में शिरकत करें। आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित निःशुल्क अस्थि बाधित कृत्रिम अंग वितरण शिविर और मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुरैना जिले के लिए रवाना हुए, जहां शाम लगभग 5 बजे अम्बाह में एक शाम राम के नाम कार्यक्रम मैं शामिल होकर वापस ग्वालियर आएंगे। नाइट स्टे ग्वालियर में ही करेंगे।