ग्वालियर। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने ग्वालियर और मुरैना सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। ग्वालियर से कांग्रेस ने पूर्व विधायक प्रवीण पाठक को टिकट दिया है तो वहीं मुरैना से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू को मैदान में उतारा है। टिकट मिलने के बाद प्रवीण पाठक और सत्यपाल सिंह सिकरवार के समर्थकों में हर्ष का माहौल है। दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थक खुशियां मना रहे हैं। वहीं दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी जीत का दावा किया है।
ग्वालियर प्रत्याशी प्रवीण पाठक का कहना है कि ये चुनाव ग्वालियर की जनता के भविष्य का चुनाव है।
मुरैना के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू का कहना है कि उनके परिवार ने मुरैना जिले की सेवा की है लिहाजा इस बार जनता कांग्रेस को मौका देगी।
गौरतलब है कि ग्वालियर और मुरैना लोकसभा सीट के लिए जहां काफी समय पहले ही भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी और प्रत्याशी अपने लोकसभा क्षेत्रों में सक्रिय हो गए थे वहीं कांग्रेस द्वारा ग्वालियर और मुरैना में प्रत्याशियों के नाम फाइनल नहीं करने पर राजनीतिक गलियारों में तमाम कयास लगाए जा रहे थे। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता भी मायूस थे। अब चूंकि ग्वालियर से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक और मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार का नाम घोषित हो गया है तो इससे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।