Saturday, January 11, 2025

सर्राफा व्यापारी की आँख में मिर्ची डालकर सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रखे बैग को लूटने वाले शातिर बदमाश गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच व थाना मोहना एवं घाटीगांव पुलिस की संयुक्त टीम ने लूट की घटना का किया पर्दाफाश

ग्वालियर। थाना मोहना क्षेत्र में गत 28 जनवरी को सर्राफा व्यापारी राकेश सोनी निवासी धाकड़ धर्मशाला के पास की आंखों में मिर्ची झोंककर जेवरात और नगदी लूटने के मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार राकेश सोनी राधाकृष्ण मंदिर के पास स्थित अपनी ज्वैलर्स की दुकान से सोने-चॉंदी के नए पुराने गहने एवं नगदी रूपए एक बैग में लेकर अपने घर जा रहे थे, तभी मोहना में पाराशर वाली गली के पास दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाश उनकी आँख में मिर्ची डालकर सोने-चांदी व नगदी रखे बैग को छीनकर भाग गए थे। जिस से थाना मोहना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल ने एडिशनल एसपी पूर्व ऋषिकेश मीना और गजेन्द्र सिंह वर्धमान एएसपी पश्चिम को क्राइम ब्रांच व थाना बल की टीम बनाकर अज्ञात लुटेरों की तस्दीक कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर क्राइम ब्रांच व थाना मोहना एवं घाटीगांव पुलिस की संयुक्त टीमों को आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के अनुक्रम में डीएसपी अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवार एवं एसडीओपी घाटीगांव शेखर दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार एवं थाना प्रभारी घाटीगांव निरीक्षक प्रशांत शर्मा व थाना प्रभारी मोहना उप निरीक्षक देवेन्द्र लोधी के द्वारा क्राइम ब्रांच एवं मोहना व घाटीगांव पुलिस की संयुक्त टीमों को लूट के अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर पकड़ने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास से सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त लूट की घटना करने वाले बदमाश लूट का सामान बेचने की फिराक में पार्वती नदी के पुल के पास देखे गए हैं। उक्त सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीमों को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर बदमाशों को पकड़ने हेतु भेजा गया। मुखबिर के बताए गए स्थान पर पुलिस की टीमें पहुंची तो पुल के नीचे चार संदिग्ध लड़के छिपे हुए दिखाई दिये। जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीमों द्वारा चारों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

पकड़े गए बदमाशों से नाम व पता पूछने पर पहले ने स्वयं को शिवहरे कालोनी मोहना, दूसरे ने पानी की टंकी मोहना, तीसरे ने कुशवाह मोहल्ला मोहना तथा चौथे ने डाडा मोहल्ला मोहना का रहने वाला बताया। पकड़े गए संदिग्धों से उक्त लूट के संबंध में पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि पैसे के लालच की बजह से सभी लोगों ने प्लानिंग कर मोहना के सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की थी। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम द्वारा सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी को जब्त कर चारों आरोपियों को थाना मोहना के उक्त प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में से शिवहरे कालोनी में रहने वाला बदमाश शातिर वाहन चोर है जो कि पूर्व में भी वाहन चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पकड़े गए लुटेरों से जिले में हुई अन्य लूट की घटनाओं व उक्त लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बदमाशों से लूटा गया मशरूका सोने का आभूषण वजनी 40 ग्राम, चांदी के आभूषण वजनी 2190 ग्राम एवं नगदी 12 हजार कुल कीमती मशरूका 03 लाख 50 हजार रूपए बरामद किए हैं। उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार, थाना प्रभारी घाटीगांव निरीक्षक प्रशांत शर्मा, थाना प्रभारी मोहना उप निरीक्षक देवेन्द्र लोध, क्राइम ब्रांच टीम- उप निरीक्षक राजीव सोलंकी, प्र.आर. जितेन्द्र तिवारी, आरक्षक अनिल मौर्य, अरूण पवैया, रामवीर सिंह थाना मोहना टीम- सउनि बालकिशन, बृजपाल सिंह, अजय तिवारी, प्रधान आरक्षक देवीदास, आरक्षक आरक्षक रोहित शिवहरे, थानसिंह, अमित शाक्य, मनीष तिवारी, रवि यादव, आर0चालक संजय रावत थाना घाटीगांव टीम- प्र.आर. अनिल गुप्ता, लोकेश जाट, अजय यादव, आरक्षक चालक आकाश यादव, थाना आरोन टीम- प्र.आर. रामवरण लोधी, सोनू प्रजापति(साइबर सेल) की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!