Wednesday, January 8, 2025

बहलाफुसला कर रिश्तेदार साथ ले गया, फिर डरा-धमका कर किया दुष्कर्म

ग्वालियर। ग्वालियर जिले के डबरा थाना क्षेत्र में दतिया की एक युवती से उसी के रिश्तेदार द्वारा डरा धमका कर दुष्कर्म करने और विरोध करने पर उसकी मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी मलखान सिंह फिलहाल फरार है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गौरतलब है कि दतिया के इंदरगढ़ की रहने वाली 23 साल की पीड़िता फिलहाल डबरा में रह रही थी। उसका परिचित रिश्तेदार युवती को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया और 19 दिसंबर की रात में उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने युवती की मारपीट भी की।

लेकिन पुलिस के पास युवती अब पहुंची है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी मलखान सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार बना हुआ है। पुलिस का दावा है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। इस बीच युवती का मेडिकल भी कराया गया है जिसमें रेप की पुष्टि होना बताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!