sanjay bhardwaj
ग्वालियर। ग्वालियर अंचल में सोना-चांदी व्यवसाईयों के साथ हुई लूट की घटनाओं के विरोध में मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के नेतृत्व में सोना-चांदी व्यवसाईयों द्बारा चलाए जा रहे चरणबद्घ आंदोलन की आगामी रणनीति पर चर्चा हेतु आज सायं 04.30 बजे चेम्बर भवन में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित हुए मुरार, उपनगर ग्वालियर एवं लश्कर के सोना-चांदी व्यवसायियों द्बारा ने कहा कि पुलिस की कार्यवाही अब तक संतोषप्रद है, इसलिए पुलिस को थोड़ा समय दिया जाना चाहिए। माननीय ऊर्जा मंत्री द्बारा भी व्यवसायियों से 7 दिवस तक बंद के निर्णय को रोकने का आग्रह किया था। इसलिए हमें थोड़ा धैर्य रखना चाहिए। व्यवसायियों ने कहा कि हमारा आंदोलन अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही माल की बरामदगी तक जारी रहेगा।
व्यवसायियों से प्राप्त सुझावों पर अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि ऊर्जा मंत्री-श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के कहने पर ही गत बैठक में 7 दिवस के लिए बंद के निर्णय को रोका गया था। पुलिस प्रशासन से मिली अब तक की जानकारी अनुसार पुलिस सफलता से एक कदम दूर है, इसलिए हमें थोड़ा धैर्य रखना होगा। हमारा यह आंदोलन श्री राहुल गोयल के साथ हुई लूट की घटना में माल बरामद होने तक जारी रहेगा। आपने कहा कि इसके साथ ही टिम्बर व्यवसायी के साथ भी मुरैना में हुई घटना तथा हजीरा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना भी अब तक ट्रेस नहीं हुई है। आपने कहा कि मार्च के शुरुआत में यदि सफलता नहीं मिलती है तो ऊर्जा मंत्री को चैम्बर भवन में ही सभी व्यवसाइयो के बीच आमंत्रित किया जायेगा और उनके माध्यम से मुख्यमंत्री के ग्वालियर आगमन पर उनसे मिला जायेगा अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल ने कहा की इस बैठक में आईजी चंबल एवं पुलिस अधीक्षक मुरैना की उपस्थिति भी सुनिश्चित कराने का प्रयास होगा। इस बैठक से पूर्व यदि माल की बरामदगी एवं अपराधी नहीं पकड़े जाते हैं तो हम उनके समक्ष ही अपनी आगामी रणीनति से उन्हें अवगत कराकर आंदोलन को तेज करने की रणनीति को उनके समक्ष स्पष्ठ भी करेंगे ।
बैठक का संचालन कर रहे मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल द्बारा आंदोलन के तहत अब तक की गई कार्यवाही से अवगत कराते हुए कहा कि इस आंदोलन की सम्पूर्ण कार्यवाही चारों सोना-चांदी व्यवसाय संघों के साथ मिलकर की जा रही है, इसमें सभी व्यवसायियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। और पुलिस द्वारा जो कार्यवाही की गई है उस पर भी संतोष जताया
बैठक में उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल,ग्रेटर ग्वालियर सोना-चांदी व्यवसासयी संघ के अध्यक्ष-पारस जैन, उपनगर ग्वालियर सर्राफा संघ के अध्यक्ष-जवाहर जैन, कार्यकारिणी समिति सदस्य-संजीव अग्रवाल कुक्कू, आशीष जैन, दीपेश अग्रवाल, अभिषेक गोयल सन्नी, नंदकिशोर गोयल, आशीष अग्रवाल, मनोज सरावगी, सहित राजेन्द्र प्रसाद जैन, मनोज गोयल, प्रहलाद गोयल, राहुल गोयल, सुनील गोयल, दिनेश अग्रवाल, ताराचंद गर्ग संजय धवन आदि ने अपने विचार रखे
बैठक के अंत में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की आंदोलन की सफलता तक आंदोलन जारी रहेगा और मार्च के शुरुआत में मंत्री प्रधुमनसिंह तोमर के साथ पुलिस के आला अधिकारी को चैम्बर भवन में सभी व्यापारियों के बीच बात कर आंदोलन को तेज किया जायेगा