ग्वालियर। एक बार फिर शहर में बदमाश एटीएम काटकर ले गए। घटना डबरा थाना क्षेत्र के पिछोर तिराहा स्थित एसबीआई एटीएम बूथ में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात की है। घटना का पता उस समय चला जब सफाई कर्मचारी सफाई करने आया तो मशीन का ऊपरी हिस्सा बूथ में था और नीचे का हिस्सा गायब था तो उसने पुलिस को सूचना दी। मामले का पता चलते ही पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह, एएसपी निरंजन शर्मा, एसडीओपी विवेक शर्मा सहित अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। एटीएम में करीब चार से पांच लाख रुपए होने का अनुमान है।
गुरूवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे सफाई कर्मचारी राकेश रजक डबरा थाना क्षेत्र के पिछोर तिराहा पर स्थित एसबीआई के एटीएम बूथ पर सफाई करने के लिए पहुंचा तो उसके पैरों तले जमीन निकल गई, क्योंकि मशीन का ऊपरी हिस्सा तो बूथ में था, लेकिन नीचे का हिस्सा गायब था। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डबरा यशवंत गोयल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह, एएसपी निरंजन शर्मा, डीएसपी क्राइम नागेन्द्र सिंह सिकरवार, एसडीओपी विवेक शर्मा मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच, साइबर सेल और डबरा थाना पुलिस सहित पांच टीमें बदमाशों की तलाश में लगाई हैं।
प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मशीन में करीब चार से पांच क्विंटल वजन होता है और जमीन में नट-बोल्ट से कसी रहती है, ऐसे में बदमाश उसे किसी वाहन ट्रैक्टर, जीप या अन्य किसी भारी वाहन की मदद से ले गए होंगे, क्योंकि मशीन को हाथों से उखाड़ा नहीं जा सकता है और ना ही ले जाया जा सकता है। अब पुलिस इस मार्ग पर आने, जाने वाले स्थानों के फुटेज खंगाल रही है। ताकि पता चल सके कि बदमाश ने किस वाहन से वारदात को अंजाम दिया होगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मशीन में चार से पांच लाख रूपये रखे हो सकते है।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर पुलिस की तीन टीमें हाइवे और दो टीमें इलाके के फुटेज खंगाल रही हंै, जिससे पता चल सके कि बदमाश शहर से हाइवे के रास्ते भागे हंै या फिर वारदात के बाद यहीं पर छिपे हुए हैं। वहीं एक टीम यूपी के रास्ते होकर हरियाणा तक जाने वाले मार्गों की पड़ताल में जुटी है, क्योंकि इससे पहले हरियाणा के नूह इलाके के बदमाश इस तरह वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। दो साल पहले बदमाशों ने महाराजपुरा, पड़ाव में दो और ग्वालियर में एटीएम काटकर वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी थी, जिसे पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था और नूह से वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ कर लाई थी। पुलिस बदमाशों की तलाश में सर्चिंग कर रही है।