Thursday, December 26, 2024

महापौर ने फीता काटकर पशुपतिनाथ मेले का किया उद्घघाटन

मुरैना : बुधवार की शाम को नगर निगम की महापौर शारदा राजेंद्र प्रसाद सोलंकी सभापति राधा रमन दंडोतिया नेता प्रतिपक्ष विनीत कंसाना उप नेता प्रतिपक्ष सोनू जोनवार एमआईसी सदस्य भावना मंडलेश्वर हर्षाना बंटी प्रमोद यादव बदन सिंह यादव राकेश यादव खुशबू लोकेन्द्र दंडोतिया प्रदीप जगनेरिया पार्षद गोविंद गोले रेशमा खान बालवीर दोनोरिया रामवती रामदीन जाटव रमेश कलावती अर्गल युवराज दंडोतिया बबीता उपेंद्र ममता राकेश गर्ग एवं सभी पार्षद गणों की उपस्थिति में नगर निगम महापौर ने भगवान पशुपतिनाथ मेले का फीता काट कर विधिवत मेले का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के दौरान महापौर ने कहा कि भगवान पशुपतिनाथ मेला मुरैना की पहचान है मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है जिसे नगर निगम मुरैना ने सजो कर रखा है मेले में दूर-दराज से दुकानदार आते हैं जो अपना व्यवसाय करके आर्थिक लाभ कमाते हैं इस वर्ष भी काफी दुकानदार बाहर से आए हैं जिन्होंने अपनी अपनी दुकान मेले में लगा रखी है।
नगर निगम के सभापति राधा रमन दंडोतिया ने कहा कि भगवान पशुपतिनाथ मेला मनोरंजन के साथ मेला हमारा आस्था का केंद्र भी है मेले में ग्रामीण क्षेत्र के आसपास के कस्बे के लोग प्रतिवर्ष मेले में आकर मेले का लुफ्त उठाते हैं साथ ही साथ संजय पार्क स्थित पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में सैलानी दर्शन करने भी जाते हैं।
मेले उद्घाटन में नगर निगम के आयुक्त सत्येंद्र धाकरे ने कहा कि मेले का संचालन विधिवत तरीके से किया जाएगा दुकानदारों को मिलने वाली सारी सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं भी निगम द्वारा की जा रही है मेला अधिकारी दर्शन दंडोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले का आयोजन 25 जनवरी तक किया जाएगा मेले में 28 दिसंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!