Monday, December 23, 2024

KIFF 2024 में आध्यात्मिक फिल्मों की यात्रा का हुआ शुभारंभ

खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल राजेश खन्ना को समर्पित आनंद टॉकीज में उपस्थित सभी के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया सर्वप्रथम मतंगेश्वर महादेव पर बनाई गई फिल्म तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी गोल्डीबुड स्टूडियो की तरफ से फिल्माई गई मूवी दी लाइट दर्शकों को दिखाई गई जो प्रजापति ब्रह्मा बाबा की आध्यात्मिक यात्रा को दर्शाती है की कैसे परमात्मा शिव ने उनको माध्यम बनाकर नारी शक्ति द्वारा विश्व परिवर्तन का एक बेहद यज्ञ रचा जिसका नाम प्रजापति ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय यह फिल्म युवाओं को अध्यात्म से जोड़ने का एक बहुत बड़ा माध्यम बनेगा, नारी शक्ति पर बनी इस फिल्म को लोगों ने खूब सराहा बहुत ही जल्दी है फिल्म बागेश्वर धाम में दिखाई जाएगी मुख्य अतिथि के रूप में आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के डॉ शिवाकांत बाजपेई जी,  एवं विशिष्ट अतिथि होटल रमाडा के मालिक गणेश गौतम , साधना गौतम मतंगेश्वर सेवा समिति एवं दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर के पंडित सुधीर शर्मा उपथित रहे श्री शर्मा ने बताया कि इस फिल्म फेस्टिवल में आध्यात्मिक गुरुओं पर बनी फिल्में दिखाई जाएगी जो कि हम बुंदेलखंड वाशियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण मैसेज होगा | साथ में ब्रह्मा कुमारीस शिखा दीदी पुष्पा दीदी आकांक्षा, माधव, गौरव सिंह बघेल, परिवर्तन एनजीओ से गौरव शर्मा, राकेश राजोरिया, रविंद्र पाठक, वीरेंद्र सिगोत, विजय रजक, सपना शुक्ला, इटालियन सिंगर मारिया ग्रात्सिया मिलनो सभी ने शुभ अवसर का लाभ लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!