खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल राजेश खन्ना को समर्पित आनंद टॉकीज में उपस्थित सभी के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया सर्वप्रथम मतंगेश्वर महादेव पर बनाई गई फिल्म तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी गोल्डीबुड स्टूडियो की तरफ से फिल्माई गई मूवी दी लाइट दर्शकों को दिखाई गई जो प्रजापति ब्रह्मा बाबा की आध्यात्मिक यात्रा को दर्शाती है की कैसे परमात्मा शिव ने उनको माध्यम बनाकर नारी शक्ति द्वारा विश्व परिवर्तन का एक बेहद यज्ञ रचा जिसका नाम प्रजापति ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय यह फिल्म युवाओं को अध्यात्म से जोड़ने का एक बहुत बड़ा माध्यम बनेगा, नारी शक्ति पर बनी इस फिल्म को लोगों ने खूब सराहा बहुत ही जल्दी है फिल्म बागेश्वर धाम में दिखाई जाएगी मुख्य अतिथि के रूप में आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के डॉ शिवाकांत बाजपेई जी, एवं विशिष्ट अतिथि होटल रमाडा के मालिक गणेश गौतम , साधना गौतम मतंगेश्वर सेवा समिति एवं दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर के पंडित सुधीर शर्मा उपथित रहे श्री शर्मा ने बताया कि इस फिल्म फेस्टिवल में आध्यात्मिक गुरुओं पर बनी फिल्में दिखाई जाएगी जो कि हम बुंदेलखंड वाशियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण मैसेज होगा | साथ में ब्रह्मा कुमारीस शिखा दीदी पुष्पा दीदी आकांक्षा, माधव, गौरव सिंह बघेल, परिवर्तन एनजीओ से गौरव शर्मा, राकेश राजोरिया, रविंद्र पाठक, वीरेंद्र सिगोत, विजय रजक, सपना शुक्ला, इटालियन सिंगर मारिया ग्रात्सिया मिलनो सभी ने शुभ अवसर का लाभ लिया|