Wednesday, January 15, 2025

नर सेवा ही नारायण सेवा के मूलमंत्र को साकार कर रही है सरकार – ऊर्जा मंत्री

जेसी मिल के 34 श्रमिक परिवारों को आवासीय पट्टे सौंपकर बनाया मकान मालिक,20 दिव्यांगजनों को सौंपी ट्राइस्किल,विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत 564 लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण-पत्र 

ग्वालियर : नर सेवा ही नारायण सेवा है, सेवा के इस मूलमंत्र को प्रदेश सरकार साकार कर रही है। समाज की अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनायें पहुँचें, इसी भाव के साथ प्रदेश सरकार काम कर रही है। यह बात ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को रेसकोर्स रोड स्थित अपने स्थानीय कार्यालय पर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के 564 लाभार्थियों को हित लाभ के प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने जेसी मिल के 34 श्रमिक परिवारों को आवासीय पट्टे सौंपकर उन्हें वास्तविक रूप से घर का स्वामी बनाया। मंत्री श्री तोमर ने 20 जरूरतमंद दिव्यांगजनों को ट्राइस्किल भी इस मौके पर सौंपीं।

 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने वायदे के अनुरूप जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिला रही है। इसी क्रम में आज 564 हितग्राहियों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया गया है। उन्होंने इस अवसर पर आह्वान किया कि ग्वालियर शहर को इन्दौर की तर्ज पर नम्बर एक शहर बनाने के लिए हम सब एकजुट होकर काम करें। ग्वालियर को स्वच्छता में अव्वल बनाने में सरकार भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।

 

शुक्रवार को रेसकोर्स रोड़ स्थित अपने स्थानीय कार्यालय में ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ के प्रमाण पत्र प्रदान किए, उनमें लाइन नं.-1, सिमको साइट व श्याम बाबा मंदिर के पीछे निवासरत 34 जेसी मिल श्रमिकों के पट्टे, 20 ट्राय साइकिल, 72 पेंशन प्रमाण पत्र, 117 राशन पात्रता पर्ची, 261 कामकाजी महिला कार्ड तथा 114 आयुष्मान कार्ड शामिल हैं।

 

इस अवसर पर पार्षद श्री दिनेश सिंह सिकरवार, पार्षद श्रीमती मीना राजपूत, पार्षद श्री देवेन्द्र राठौर एवं श्री प्रयाग सिंह तोमर, श्री योगेन्द्र सिंह तोमर व श्री अखिल राजौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा जिला प्रशासन, नगर निगम व विद्युत समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।

आवासीय पट्टे मिले तो खुशी से झूम उठे जेसी मिल श्रमिक 

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जब लाइन नं.-1, सिमको साइट व श्याम बाबा मंदिर के पीछे निवासरत 34 जेसी मिल श्रमिकों को बहुप्रतीक्षित आवासीय पट्टे सौंपे तो श्रमिक परिवारों की खुशी देखते ही बनी। पट्टे पाकर श्रमिकों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व ऊर्जा मंत्री श्री तोमर के जयकारे लगाए। पट्टा दिखाकर खुशी से झूम रहे राजकुमार दीक्षित बोले कि ऊर्ज मंत्री श्री तोमर ने प्रदेश सरकार के माध्यम से नामुमकिन से काम को मुमकिन करके दिखाया है। हम सब प्रदेश सरकार का यह उपकार कभी नहीं भूलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!