Sunday, January 12, 2025

बैंड बाजौ के साथ निकली बरवाई मे भव्य कलश यात्रा

श्रीमद् भागवत कथा का प्रथम दिन

ग्वालियर। देश की स्वतंत्रता में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के गांव बरवाई में पीली साड़ी पहने महिलाएं सिर पर कलश रखकर गीत गाती हुई जा रही है, घोड़े पर सवार ब्राह्मण और आगे बैंड की मधुर धुन पर नाचते – झूमते युवा और बुजुर्ग यह दृश्य है आधार ग्रुप परिवार द्वारा ग्राम बरवाई तहसील,अम्बाह, जिला मुरैना मध्य प्रदेश में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन निकाली गई कलश यात्रा का । जिसमें सभी गांव वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

आधार ग्रुप के डायरेक्टर दिलीप शर्मा ने बताया कि हमारे परिवार द्वारा कई दिनों से श्रीमद् भागवत सप्ताह की तैयारी की जा रही थी आज निकल गई कलश यात्रा में परिवार और सभी गांव के परिजन सामिल हुए । कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा होगी। साथ ही पीड़ित मानवता की सेवा के लिए स्वास्थ्य यज्ञ का भी निरंतर आयोजन किया जाएगा।

प्रथम दिन सबसे पहले व्यास पीठ की आरती हुई। कथा व्यास ज्योतिष विद्वान महंत श्याम दास जी महाराज श्री धाम वृंदावन ने कथा से पूर्व कथा का महत्व बताया और विस्तार से भगवान के स्वरूप पर चर्चा की। कथा स्थल पर आए संगीतकारों ने सुंदर भजन सुनाए।

बरवाई में आयोजित हो रही कथा के मुख्य परीक्षित श्रीमती राजोबाई पंडित श्री कपूर चंद्र शर्मा, पंडित महाराज सिंह बरौलिया, संरक्षक आधार ग्रुप है। कथा में व्यवस्थापक शिवनारायण बेंदेले महेश बेंदेले,संतोषीलाल उपाध्याय, द्वारिका प्रसाद तिवारी, राधेश्याम बरौलिया, शिवकुमार बरौलिया, रामबरन बरौलिया, गौरी शंकर (पप्पू) बरौलिया, प्रमोद माडै़निया, हरीश उपाध्याय, रामनरेश शर्मा (सरपंच) है ।

श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा में नाथूराम, सुनील, पूरा, महावीर, पंडित दिलीप (दीप) धर्मेंद्र, छोटू, राम, जितेंद्र, आशीष, ईशु, आकाश, अर्दिल, दिव्यांश, सचिन, कान्हा, राजन, भूरा, अर्जुन, यस, अर्जुन, निकुंज, निशांत ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से कथा में अधिक से अधिक सपरिवार पधारने की अपील की है ।

आधार ग्रुप के डायरेक्टर दिलीप शर्मा ने बताया कि आधार फाउंडेशन संस्था द्वारा कथा स्थल पर सभी को प्रसादी वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन ग्वालियर चंबल संभाग के सभी लोगों के स्वास्थ्य को निरोगी बनाए रखने के ईश्वर की आराधना हेतु किया जा रहा है। कथा का समय प्रातः11 बजे से सायं 5 बजे तक है। भंडारा गुरुवार दिनांक 28 नवंबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!