सचिव ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम फेस में नवीन चार दीवारों के उन्नयन, मुख्य द्वार एवं छत्री निर्माण हेतु 9 करोड़ 23 लाख 31 हजार रूपए का प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति हेतु भेजा गया है। इसी प्रकार फेस-2 में दुकानों की मदम्मत, भूमिगत विद्युतीकरण एवं अन्य निर्माण कार्यों हेतु 8 करोड़ 19 लाख 28 हजार रूपए, तृतीय फेस में यूरीनल ब्लॉक, ओवर हैड टैंक तथा संपवे टैंक, सीवर ड्रेनेज एवं जल प्रदाय के लिए ट्यूबवेल निर्माण हेतु 5 करोड़ 62 लाख और चतुर्थ श्रेणी में सड़क निर्माण एवं पेवर ब्लॉक निर्माण हेतु 8 करोड़ 36 लाख 83 हजार रूपए के प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति हेतु भेजे गए हैं।