Thursday, January 16, 2025

मेला प्राधिकरण द्वारा मेला परिसर में विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु चार फेस में प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति के लिए उद्योग विभाग को भेजे गए

ग्वालियर : ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा चार चरणों में निर्माण कार्यों के लिये 31 करोड़ 41 लाख 42 हजार रूपए के प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति हेतु आयुक्त सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग भोपाल को भेजे हैं, जिनकी स्वीकृति प्राप्त होते ही ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में सड़कों, दुकानों, बाउण्ड्रीवॉल आदि के निर्माण एवं मरम्मत के कार्य किए जायेंगे।

 

सचिव ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम फेस में नवीन चार दीवारों के उन्नयन, मुख्य द्वार एवं छत्री निर्माण हेतु 9 करोड़ 23 लाख 31 हजार रूपए का प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति हेतु भेजा गया है। इसी प्रकार फेस-2 में दुकानों की मदम्मत, भूमिगत विद्युतीकरण एवं अन्य निर्माण कार्यों हेतु 8 करोड़ 19 लाख 28 हजार रूपए, तृतीय फेस में यूरीनल ब्लॉक, ओवर हैड टैंक तथा संपवे टैंक, सीवर ड्रेनेज एवं जल प्रदाय के लिए ट्यूबवेल निर्माण हेतु 5 करोड़ 62 लाख और चतुर्थ श्रेणी में सड़क निर्माण एवं पेवर ब्लॉक निर्माण हेतु 8 करोड़ 36 लाख 83 हजार रूपए के प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति हेतु भेजे गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!