Monday, December 23, 2024

बाल भवन में महापौर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ आयोजन

संविधान सभा पर केन्द्रित प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केन्द्र

ग्वालियर : संविधान दिवस के अवसर पर 26 नम्बर को बाल भवन में आयोजित हुए कार्यक्रम में महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों के साथ संविधान की उद्देशिका, मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्यों का वाचन किया। साथ ही सभी को संविधान दिवस की बधाई व शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव भी उपस्थित थे। बाल भवन परिसर में संविधान सभा पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में भाग लेने आए जनप्रतिनिधियों एवं शहर के नागरिकों ने बड़ी रुचि के साथ इस प्रदर्शनी को देखकर संविधान के संबंध में अपना ज्ञानवर्धन किया। 

 

बाल भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित हुए कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, नगर निगम परिषद के उपनेता सत्ता पक्ष मंगल यादव, मेयर इन काउंसिल के सदस्य अवधेश कौरव, श्रीमती गायत्री मंडेलिया, लोक लेखा समिति के अध्यक्ष अनिल सांखला, पार्षद अंकित कट्टल,सुरेंद्र साहू, पूर्व एमआईसी सदस्य धर्मेंद्र राणा, भूपेंद्र कुशवाहा, विनोद शर्मा एवं अपर आयुक्त नगर निगम विजय राज व मुनीष सिकरवार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी, एन यू एल एम के हितग्राही एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

 

संविधान पर केन्द्रित फिल्म का प्रदर्शन भी हुआ 

संविधान दिवस पर बाल भवन में आयोजित हुए कार्यक्रम में राज्य शासन द्वारा तैयार कराई गई संविधान पर केन्द्रित लघु फिल्म भी दिखाई गई। इस लघु फिल्म में भारतीय संविधान के निर्माण में मध्यप्रदेश की भूमिका को बड़े करीने से रेखांकित किया गया है।

सांस्कृतिक एवं पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं का भी हुआ आयोजन

संविधान दिवस पर बाल भवन में आयोजित हुए कार्यक्रम में “हमारा संविधान – हमारा स्वाभिमान” अभियान के तहत सांस्कृतिक एवं पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ। जिसमें रस्साकशी एवं कबड्डी खेल प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विद्या भवन स्कूल एवं एकलव्य खेल परिसर की टीम विजेता रही, जिन्हें मंच से ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पीएम स्वनिधि को प्रोत्साहित करने वाले बैंक प्रतिनिधियों को किया सम्मानित

बाल भवन में संविधान दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम में उन बैंक अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने विशेष रुचि लेकर पीएम स्वनिधि के अधिक हितग्रहियों को ऋण प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!