ग्वालियर। निगम द्वारा शहर को सुंदर बनाने के लिए वॉल पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही मोहल्लों एवं कालोनियों के नाम की पट्टिका भी लगाई जा रही हैं।
निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देशन में नगर निगम के द्वारा शहर की कालोनियों एवं मोहल्लों के नाम की पट्टिकाएं पेंट कराई हैं। इसके साथ ही शहर को सुंदर बनाने के लिए वॉल पेंटिंग का कार्य भी किया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी अनिल श्रीवास्तव के निर्देशन में क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 11 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 28 में शिव नगर कुम्हरपुरा, ज्योति नगर आदि मार्ग दर्शिका की पेंटिंग कराई गई।