ग्वालियर । निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। मदाखलत अधिकारी शैलेंद्र चौहान ने बताया कि अग्रसेन चौराहा, सदर बाजार, बारादरी चौराहा सहित डिवाइडरों एवं विभिन्न स्थान पर लगी फुटपाथी दुकानों, यातायात में बाधक हाथ ठेलों, दुकानदार की दुकान के बाहर सडक पर रखे सामानों इत्यादि को मदाखलत निरीक्षक श्रीकान्त सेन एवं दल (पूर्व) द्वारा हटवाया गया एवं सामान इत्यादि जप्त कर मदाखलत कार्यालय हुरावली रोड़, डी.बी. सिटी के सामने स्थित कार्यालय पर भिजवाया गया। इसके साथ ही स्वस्तिका बैंक्विट हॉल के पास, हुरावली रोड पर बने सार्वजनिक शौचालय के पास लगे बड़े बैनर बोर्ड एव रखे टीनो आदि को मदाखलत निरीक्षक श्रीकान्त सेन एवं दल (पूर्व) द्वारा हटवाया गया।