Company:

Saturday, January 25, 2025

सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षक की भूमिका अहम-कलेक्टर

नव नियुक्त शिक्षको ने कलेक्टर से की भेंट

श्योपुर : कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत नव नियुक्त शिक्षको से भेंट के दौरान चर्चा में कहा कि शासन ने जो दायित्व सौपा है, उसका निर्वहन पूर्ण समर्पण की भावना के साथ करें। सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षक की भूमिका अहम होती है। राष्ट्र निर्माण में शिक्षकीय कार्य महत्वपूर्ण होता है, इसलिए अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता के साथ निभायें। उन्होने सभी नव पदस्थ शिक्षको से अपेक्षा की कि विद्यालयों में अकादमिक वातावरण का निर्माण करें तथा वनांचल के स्कूलो में विद्यार्थियों को शिक्षा का दान कर उन्हें समाज में आगे बढने का रास्ता दिखायें। अपने विचारो, आदर्शो और शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से वनांचल के स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हुए उच्च गुणवत्ता के साथ शिक्षा प्रदान करें। कलेक्ट्रेट चेंबर में शिक्षको की भेंट के दौरान सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण लालजी राम मीणा भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा 20 उच्च माध्यमिक शिक्षको को आदिम जाति कल्याण अंतर्गत पदस्थ किया गया है, इसी क्रम में विभाग द्वारा उन्हें आदिवासी अंचल के विद्यालयों में पदस्थापना दी गई है। इसके तहत कृषि विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायनशास्त्र, अर्थशास्त्र, भौतिकशास्त्र, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत एवं समाजशास्त्र विषय के शिक्षक शामिल है, उनकी पदस्थापना विभाग अंतर्गत हाईस्कूल एवं हायर सैकेण्डरी विद्यालयों में की गई है। इस अवसर पर शिक्षको को विद्यालयो में पदस्थापना आदेश प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!