Monday, December 23, 2024

“तानसेन संगीत समारोह-2024” इंटक मैदान में 14 दिसम्बर की सांध्य बेला में सजेगी पूर्वरंग “गमक” की संगीत सभा

सुविख्यात गज़ल गायक चंदनदास अपनी मखमली आवाज में पेश करेंगे कलाम

ग्वालियर : संगीत की नगरी ग्वालियर में तानसेन समारोह के तहत पूर्वरंग के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। इसी कड़ी में तानसेन समारोह की पूर्व संध्या यानि 14 दिसम्बर को सायंकाल 6.30 बजे इंटक मैदान हजीरा पर पूर्वरंग “गमक” की संगीत सभा सजेगी। “गमक” में सुविख्यात गज़ल गायक चंदनदास अपनी मखमली आवाज में कलाम पेश करेंगे। यह कार्यक्रम पूर्णत: नि:शुल्क है।

 

संगीत रसिक बड़ी बेसब्री के साथ इस कार्यक्रम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। दुनियाभर में गज़ल गायन के क्षेत्र में परचम लहरा रहे चंदनदास की गज़लें जनमानस में खासी लोकप्रिय हैं । संस्कृति विभाग से संबद्ध उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी भोपाल ने “गमक” कार्यक्रम के आयोजन संबंधी सूचना जारी कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!