Tuesday, January 14, 2025

“तानसेन नगरी के शिक्षा प्रवर्तक” बुकलेट का हुआ विमोचन

जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक कुमार एवं अन्य अधिकारियों ने किया विमोचन,डाइट ने जिले के उत्कृष्ट शिक्षकों के सम्मान में किया है बुकलेट का प्रकाशन

ग्वालियर : बच्चों को गुणवत्तायुक्त एवं नए-नए तरीकों से शिक्षा प्रदान कर रहे जिले के उत्कृष्ट शिक्षकों के सम्मान में डाइट (जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान) द्वारा “तानसेन नगरी के शिक्षा प्रवर्तक” के नाम से एक बुकलेट तैयार कराई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार व श्री टी एन सिंह एवं संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में इस बुकलेट का विमोचन किया।

इस अवसर पर प्राचार्य डाइट श्री सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, प्रशिक्षण प्रभारी डाइट श्रीमति रजनी झा व पीपल संस्था की प्रतिनिधि श्रीमती रश्मी मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।

ग्वालियर डाइट द्वारा उत्कृष्ट शिक्षकों के सम्मान में गत वर्ष भी बुकलेट प्रकाशित की गई थी, जिसमें लगभग 35 शिक्षकों को इस बुकलेट में स्थान दिया गया था। इसी तरह इस साल डाइट ने अपने माध्यमिक शिक्षकों के सम्मान में बुकलेट का दूसरा संस्करण प्रकाशित किया है। इस बुकलेट को बनाने में पीपल संस्था से रश्मि मिश्रा ने विशेष सहयोग प्रदान किया है।

जिले के जिन उत्कृष्ट शिक्षकों को “तानसेन नगरी के शिक्षा प्रवर्तक” बुकलेट के दूसरे संस्करण में स्थान दिया गया है, उनमें डीपीसी श्री रविन्द्र सिंह तोमर, एपीसी अकादमिक श्री संजीव मोर, सदस्य राज्य स्त्रोत समूह डॉ. एस बी ओझा, श्री कमल सिंह लोधी, बीएसी श्रीमती अनुपमा जुनेजा, माध्यमिक शिक्षक श्री लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव, श्रीमती मीनू शुक्ला, श्री प्रमोद कुमार शर्मा, श्री अभिषेक शुक्ला, सीएसी घाटीगाँव श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती रेखा दहमीवाल व श्री प्रदीप कुमार यादव शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!