Monday, December 23, 2024

“तानसेन संगीत समारोह-2024” कानून-व्यवस्था बनाए रखने कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात

ग्वालियर : प्रतिष्ठित तानसेन समारोह के शताब्दी वर्ष को ध्यान में रखकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। समारोह के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की तैनाती भी कर दी है। मुख्य समारोह स्थल हजीरा स्थित तानसेन समाधि और बेहट के लिये पृथक-पृथक कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात किए गए हैं। जिला मुख्यालय पर तानसेन समारोह के दौरान सभी कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं के लिये नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैषणव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मुख्य तानसेन समारोह स्थल हजीरा स्थित तानसेन समाधि परिसर में 15 दिसम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की जवाबदेही एसडीएम लश्कर, डिप्टी कलेक्टर नरेशचंद गुप्ता, तहसीलदार शिवदत्त कटारे व नायब तहसीलदार रमाशंकर सिंह को सौंपी गई है। इसी तरह 16 दिसम्बर के की सभाओं के दौरान एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी एवं नायब तहसीलदार दिव्यदर्शन शर्मा व  विजय शर्मा को बतौर कार्यपालिक दण्डाधिकारी कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

तानसेन समारोह के दौरान 17 दिसम्बर की सभाओं के लिये एसडीएम ग्वालियर सिटी अतुल सिंह एवं नायब तहसीलदार  राघवेन्द्र सिंह कुशवाह व सतेन्द्र सिंह तोमर और 18 दिसम्बर के लिये एसडीएम मुरार अशोक चौहान एवं नायब तहसीलदार दीपेश धाकड़ व मस्तराम गुर्जर को कानून व्यवस्था बनाए रखने की जवाबदेही दी गई है।

 

समारोह के तहत 19 दिसम्बर को तानसेन की जन्मस्थली बेहट की सभा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण श्री सूर्यकांत त्रिपाठी एवं नायब तहसीलदार दिव्यदर्शन शर्मा व  विजय शर्मा निभायेंगे। इस दिन सांध्य बेला में गूजरी महल पर सायंकाल 6 बजे आयोजित होने वाली संगीत सभा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी एसडीएम ग्वालियर सिटी अतुल सिंह एवं नायब तहसीलदार राघवेन्द्र सिंह कुशवाह व सतेन्द्र सिंह तोमर को सौंपी गई है।

 

तानसेन समारोह के तहत 16 से 18 दिसम्बर तक राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में ध्रुपद सेमीनार और वादी-संवादी विचार-विमर्श सत्र के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी एसडीएम झांसी रोड विनोद सिंह, तहसीलदार अनिल राघव व नायब तहसीलदार महेन्द्र यादव निभायेंगे। समारोह में प्रस्तुति देने आ रहे कलाकारों को विश्राम गृह में कक्ष आरक्षित करने की जिम्मेदारी एसडीएम झांसी रोड एवं सत्कार अधिकारी विनोद सिंह को दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!