Monday, December 23, 2024

15 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य देव, ऐसे करें पूजा

15 जनवरी को सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करेंगे। जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे मकर सक्रांति कहा जाता है। इस दिन स्नान, सूर्य देव को जल अर्पण और पूजन व दान-पुण्य का काफी महत्व है। इस दिन से सूर्य उत्तरायण होता है।

मान्यताओं के अनुसार इस दिन अलसुबह नदी या तालाब में स्नान कर सूर्य को अर्घ्य देने और तिल-गुड़ का दान करने से काफी पुण्य प्राप्त होता है। यदि तालाब या नदी में स्नान करना संभव नहीं हो तो घर में ही पानी में थोड़ा गंगाजल मिलाकर स्नान किया जा सकता है।

ऐसे में अर्पित करें जल

तांबे के लोटे में जल लें, फिर उसमें लाल पुष्प और अक्षत यानी चावल डालकर ऊॅं सूर्याय नमः या ऊॅं आदित्याय नमः मंत्र का जल अर्पित करते समय जाप करें।

जल अर्पित करने के बाद भगवान को तिल और गुड़ का भोग लगाएं। साथ ही तिल और गुड़ का दान अवश्य करें। इस दिन अपने ईष्ट देव का पूजन करें। परिवार सहित मंदिर में दर्शन करें।

मान्यता है कि इस दिन विधिवत सूर्य और अपने ईष्ट का पूजन और दान करने से काफी पुण्य की प्राप्ति होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!