ग्वालियर जिले की ग्राम पंचायत अडूपुरा से जुड़े ग्राम सिकरौदी में संचालित इस आंगनबाड़ी केन्द्र को हाल ही में अटल बाल मिशन के अंतर्गत बाल शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है। यूनीसेफ के सहयोग से इस संस्था में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ बाल सुलभ शौचालय व धुलाई इकाई बनवाई गई है। आंगनबाड़ी केन्द्र में जन सहयोग से पोषण वाटिका व जल जीवन मिशन के तहत इलेक्ट्रिक मोटर से पेयजल की व्यवस्था की गई है। बच्चे अपने बाल्यकाल से ही जल संरक्षण का महत्व समझ सकें, इस उद्देश्य से वाटर हार्वेस्टिंग इकाई की स्थापना भी यहाँ पर की गई है।
यहाँ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती प्रेमवती कुशवाह व सहायिका श्रीमती किरण बताती हैं कि आंगनबाड़ी केन्द्र जब से बाल शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित हुआ है तब से यहाँ बच्चों की संख्या बढ़ गई है। वर्तमान में यहाँ पर 68 बच्चे दर्ज हैं। इनमें से 18 बच्चे बाल शिक्षा केन्द्र बनने के बाद दर्ज हुए हैं। इसके अलावा 8 गर्भवती व 8 धात्री माताएँ व 5 किशोरी बालिकायें भी आंगनबाड़ी केन्द्र की सेवाओं से लाभान्वित हो रही हैं।
आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम के अम्ब्रेला के अंतर्गत टीकाकरण, टेक होम राशन, पूरक पोषण आहार व शाला पूर्व अनौपचारिक शिक्षा दी जाती है। एनीमिया से मुक्ति और स्वच्छता संबंधी आदतों पर नियमित परामर्श यहाँ दिया जाता है। साथ ही बच्चों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास के लिये नियमित गतिविधियाँ संचालित होती हैं।
ग्रामवासी कहते हैं कि इस आंगनबाड़ी केन्द्र पर प्राकृतिक व सुरम्य वातावरण में बच्चों की रुचि अनुसार खेल-खेल में अनौपचारिक शिक्षा दी जा रही है, जिससे बच्चे भोर होते ही आंगनबाड़ी जाने की जिद करने लगते हैं। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि सरकार ने सही मायने में हमारे गांव में प्रायवेट स्कूलों की तर्ज पर आंगनबाड़ी केन्द्र खोला है।