मुरैना : मुरैना 12 नवम्बर, 2024/कलेक्टरअंकित अस्थाना ने महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त सीडीपीओ को निर्देश दिये कि अंगनबाड़ियों से निकलने वाले सभी छात्र ई-केवायसी के अभाव में छात्रवृत्ति से वंचित नहीं रहे।इसके लिये समस्त सीडीपीओ प्रयास करें कि प्रत्येक छात्र-छात्राओं के बैंक में ई-केवायसी हो जाये। ये निर्देश उन्होंने सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में समस्त सीडीपीओ को दिये। उन्होंने कहा कि समस्त सीडीपीओ यह भी सुनिश्चित करें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की नियुक्ति के संबंध में ब्लॉक स्तर पर दावे-आपत्तियों का निराकरण किया जाता है। उस दौरान किसी के दबाव में आकर गलत तरीके से नियुक्ति न हो, यह सुनिश्चित करें। बैठक में समस्त सीडीपीओ उपस्थित थे।