शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय के क्षेत्रीय ग्रंथपाल श्री राकेश कुमार शर्मा, पुस्तकालय प्रबंधक विवेक कुमार सोनी एवं केन्द्रीय पुस्तकालय के अन्य कर्मचारियों ने चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
केन्द्रीय पुस्तकालय में पढ़ाई कर जिन विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिली है उनमें कु. रिदांशी मंगल – सीए, श्री पुष्कर सिंधवानी – सीए,अवनेश सोनी – सीए, कु. प्रज्ञा राजपूत – प्रबंधक औद्योगिक विकास निगम, मनोज कुमार प्रजापति – सांख्यिकीय अधिकारी यूपी पीसीएस एवं कु. वैशाली पचौरी – लेखपाल मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम शामिल हैं। इन सभी का सम्मान केन्द्रीय पुस्तकालय में शुक्रवार को किया गया।